spot_img

युवक ने पुलिस को किया फोन, कहा-गोरखनाथ मंदिर उड़ा दूंगा, जानिए फिर क्या हुआ

न्यूज जंक्शन 24, गोरखपुर।

अयोध्या प्रकरण को लेकर बुधवार को पुलिस अलर्ट पर थी। इस दौरान एक सिरफिरे ने पुलिस को फोन कर कहा कि मैं 24 घन्टे के भीतर गोरखनाथ मंदिर उड़ा दूंगा। अगर बचा सकते हो तो बचा लो। फोन पर बात करने के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जिसके बाद अलर्ट पर आई पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

बांसगांव क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी शिवेद्र सिंह ने 3 सितंबर को भी फोन कर गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी दी थी। गोरखनाथ थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसके पिता को गिरफ्तार किया था। युवक के मानसिक विक्षिप्त होने के चलते शांतिभंग में चालान की खानापूर्ति की गई थी। बुधवार को उसने दोबारा एसएसपी के सरकारी नंबर पर फोन कर गोरखनाथ मंदिर को 24 घंटे में उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद होने जाने पर अधिकारी सतर्क हो गए। एहतियातन गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते ने मंदिर पहुंच कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!