उत्तराखंड के कैंसर पीडि़तों की मदद करेंगे सिक्सर किंग युवराज सिंह, सांसद अनिल बलूनी से मिलकर जताई इच्छा

174
खबर शेयर करें -

देहरादून। भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने मंगलवार को बीजेपी सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर उत्तराखंड में कैंसर जन-जागरण और कैंसर पीड़ितों के लिए कार्य करने की इच्छा जताई है। युवराज खुद कैंसर को मात दे चुके हैं। तब से वे अपनी संस्था यूवीकैन के माध्यम से कैंसर मरीजों के बीच काम कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद अनिल बलूनी भी कैंसर को मात दे चुके हैं। मुंबई में अनिल बलूनी के इलाज के दौरान युवराज ने भी उनसे मुलाकात की थी। तब युवराज ने बलूनी का उत्साहवर्द्धन किया और रोग के दौरान अपने संघर्ष के अनुभवों को साझा किया था। वहीं बीजेपी सांसद अनिल बलूनी भी पिछले काफी समय से प्रयास कर रहे हैं कि उत्तराखंड में कैंसर मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने हाल ही बताया था कि हरिद्वार और हल्द्वानी में इस साल के आखिर तक कैंसर के इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी। कैंसर अस्पताल के लिए राज्य सरकार, एटॉमिक एनर्जी विभाग और टाटा इंस्टीट्यूट के बीच सप्ताह अनुबंध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में पहले से ही कैंसर अस्पताल का ढांचा खड़ा है। वहां कीमोथेरेपी और इलाज सुविधा शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- स्कूटी से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत

 

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण हादसा- आपस में टकराई तीन कारें, तीन लोगों की मौत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।