शर्मनाक : बेटे ने बहू और साली के साथ मिलकर मां को पीटा, कर दिया यह हाल…पुलिस देख हैरान।

160
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रामनगर।

समय के साथ रिश्ते कितने अमानवीय होते जा रहे हैं, इसकी बानगी रामनगर में दिखाई दी। बेटे ने बहू और साली के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग मां को पीट डाला। रोती-बिलखती मां कोतवाली पहुंची, जहां उसकी हालत देख पुलिस भी हैरान हो गई। बुजुर्ग के कपड़े फटे हुए थे और हाथ की दो उंगलियां टूटी हुई थीं। पुलिस ने तहरीर पर पुलिस ने बेटे-बहू और उसकी साली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रामनगर के मालधन चौड़ के क्षेत्र नंबर 6 निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी प्रीतम सिंह रोती-बिलखती कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस को सौपीं तहरीर में लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र सुनील, पुत्रवधू मीना तथा मीना की बहन रामदुलारी ने उसको बुरी तरह पीटा। इससे उसके हाथ की दो उंगलियां फैक्चर हो गई। बुजुर्ग लक्ष्मी देवी ने बताया कि पुत्रवधू मीना की बहन रामदुलारी ने लक्ष्मी देवी को जान से मारने की धमकी भी दी है। कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मी देवी की तहरीर पर धारा 325, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।