पलायन रोकने को कदम : सतपुली महाविद्यालय में विद्यार्थियों को विशेषज्ञों ने दिए करियर टिप्स

188
खबर शेयर करें -

पौड़ी (गढ़वाल)। राजकीय महाविद्यालय सतपुली पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखंड के गांवों से पलायन रोकने के लिए विद्यार्थियों को स्वरोजगार के टिप्स दिए जा रहे हैं। 9 दिसंबर 2019 दिन सोमवार को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेनू नेगी की अध्यक्षता में कैरियर काउंसलिंग जिला सेवायोजन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में की गई।

इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन संवर्धन स्वरोजगार एवं पलायन को रोकने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी एमपी रियाल पौड़ी गढ़वाल ने पीपीटी के जरिये छात्र-छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं एवं एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति रुचि विकसित करने को बताया।

जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा पीपीटी के माध्यम से उत्तराखंड के पर्यटन के असीमित महत्व एवं लाभ को प्रकाशित करते हुए बहुत सी स्वरोजगार परियोजनाएं वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना होमस्टे टेंट कॉलोनी एवं सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली 33ः सब्सिडी पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। उत्तराखंड से हो रहे पलायन को रोकने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राकेश स्टॉल, पूजा ध्यानी, ऋतुराज, अवधेश कुमार उपाध्याय, डॉ दीप्ति संत कुमार एवं महाविद्यालय के कार्मिक सूर्यप्रकाश, इस मोहन कुकरेती, गंभीर सिंह, रूबी रानी, गुड्डी देवी, अर्जुन सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कपड़े के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों के नुकसान का अनुमान