खाने में स्वाद आना बंद हुआ तो कराई जांच, कांग्रेस नेता सुमित हिर्देश भी संक्रमित

196
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी

मंडी के पूर्व सभापति और एआइसीसी सदस्य सुमित हृदयेश भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनको खाना खाते वक्त स्वाद नहीं आ रहा था, जिस पर गुरुवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया। उसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कांग्रेसी नेता सुमित ने बताया कि उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट किया है। उन्होंने आरटीपीसीआर जांच के लिए भी टैस्ट कराया है। रिपोर्ट आने तक अगले तीन दिन वे होम आइसोलेशन में रहेंगे। सुमित प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश के बेटे हैं।