NewDehli-सर्जिकल स्ट्राइक के नायक सीडीएस बिपिन रावत को मरणोपंरात मिलेगा ये पुरस्कार

164
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली।केंद्र सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2022 की घोषणा की गई है। जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक के अहम भूमिका निभाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल 8 दिसंबर को चेन्नई के कून्नूर में एक हवाई दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए थे। उस समय देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ पद पर कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें 👉  ससुराल आये युवक ने तैश में कर डाली हवाई फायरिंग, गिरफ्तार

वहीं, भाजपा के पूर्व नेता कल्याण सिंह (सार्वजनिक मामले) और गीताप्रेस गोरखपुर के अध्यक्ष रहे राधेश्याम खेमका (साहित्य और शिक्षा) को पद्म विभूषण सम्मान मरणोपरांत दिया गया है।कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, एसआईआई के एमडी साइरस पूनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। ओलंपियन नीरज चोपड़ा, प्रमोद भगत और वंदना कटारिया और गायक सोनू निगम को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।