किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, धमकी का भी आरोप, चार पर मुकदमा

41
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। रामनगर के मालधन गांव में एक किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और उसके परिवार के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार, पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि चार सितंबर की रात, गांव का एक किशोर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां आरोपी ने उसे बंधक बना लिया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

सुबह जब परिवार ने किशोरी की खोज शुरू की, तो वह आरोपी के घर में बंधक मिली। आरोप है कि जब परिवार ने किशोरी को छुड़ाने की कोशिश की, तो आरोपी की मां और उसके तीन भाइयों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। परिजनों ने किसी तरह किशोरी को घर लाया और कोतवाली में तहरीर दी।

सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी किशोर पर पॉक्सो एक्ट के तहत तथा उसके परिवार पर मारपीट के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।