spot_img

बिना रिजल्ट के दसवीं के विद्यार्थियों को मिल जायेगा 11वीं में प्रवेश


बरेली। दि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईएससीई ने कक्षा 10 का रिजल्ट आने से पहले ही छात्रों को कक्षा 11 में अस्थाई प्रवेश की अनुमति दे दी है। कई स्कूलों ने काउंसिल से इस संबंध में अनुमति मांगी थी। प्रधानाचार्यों का कहना कि इस बार सत्र अनियमित हो चुका है। अभी तक सभी परीक्षाएं भी संपन्न नहीं हुई हैं। रिजल्ट भी देरी से घोषित हो पाएगा। इससे कक्षा 11 में जाने वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी। इसे देखते हुए काउंसिल ने प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही छात्रों को कक्षा 11 में अस्थाई रूप से प्रवेश देने का निर्देश दे दिया। बरेली के कुछ सीबीएसई स्कूल पहले ही छात्रों को इस तरह से प्रवेश दे चुके हैं। स्कूल ऑनलाइन माध्यम से छात्रों की पढ़ाई करा रहे हैं। हार्टमन कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर पीटर विजय मिंज ने बताया कि जो भी छात्र 11वीं कक्षा में प्रवेश चाहते हैं, उन्हें फार्म दिए जा चुके हैं। ऑनलाइन कक्षाएं भी जल्द शुरू हो जाएं.

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!