दुष्कर्म मामले में फिर बढ़ने लगा तनाव: बाजार बंद, सुरक्षा के लिए तैनात जवान

36
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में शुक्रवार को एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण व्यापार संघ ने सभी बाजारों को बंद रखने का आह्वान किया है। कुछ चौराहों पर युवकों की भीड़ जमा हो रही है, जिसके चलते सुबह से थराली के सभी बाजार बंद हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

बता दें कि यह तनाव एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और उसका वीडियो वायरल करने के मामले के बाद उत्पन्न हुआ है। यह घटना करीब 10 दिन पहले सामने आई थी, जिसमें एक समुदाय विशेष के युवक पर आरोप लगा था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन 10 अक्टूबर को नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोपी की दुकान खाली करने की मांग की थी।

वहीं, गौचर में हालात सामान्य बने हुए हैं और बाजार खुले हैं। लेकिन, समुदाय विशेष की दुकानें लगातार तीसरे दिन भी बंद हैं। बीते मंगलवार को यहां दो व्यापारियों के बीच मारपीट हुई थी, जिसने संप्रदायिक रंग ले लिया। इसके बाद बाजार बंद होने की स्थिति पैदा हुई और तोड़फोड़ की घटनाएँ भी हुईं। तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है। प्रशासन ने हालात को नियंत्रित करने के लिए धारा 163 लागू की है।

इसी बीच, कर्णप्रयाग में नगर पालिका ने सत्यापन को लेकर एक अभियान चलाया है, जिससे प्रशासनिक गतिविधियों को सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है।