उत्तराखंड से किशोरी का अपहरण करने वाला आरोपी यहां चढ़ा पुलिस के हत्थे

35
#teenager kidnapped after drinking intoxicating drink
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी दून से एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के गोंडा से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, 16 सितंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
इस शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया और उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा लेते हुए आरोपी की लोकेशन का पता लगाया।
आखिरकार, गोंडा जिले के करनल गंग थाना क्षेत्र के ददन निवासी लाले मऊ पूर्वा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।