किन्नरों के मुखिया से लूट, उसके बाद किच्छा कोतवाली में यह कर डाला हाल

198
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, किच्छा।

किन्नर समाज की मुखिया से लूट होने की घटना ने बड़ा रूप ले लिया है। किन्नरों ने घटना का खुलासा करने और पुलिस पर मामले को दवाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में धरना दिया। कोतवाल ने समझाने का काफी प्रयास किया मगर वह नहीं माने।
किन्नरों के मुखिया जमील हैं। धनतेरस वाले दिन जमील का बैग एक बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए। जमील ने बताया कि बैग में पांच लाख रुपये और 15 तोला से अधिक सोना था। पुलिस जमील के साथ हुई लूट की घटना तो मान रही है, लेकिन बैग में पांच लाख रुपये और 15 तोला से अधिक सोना था यह बात उसको हजम नहीं हुई। पुलिस ने लूट में बेबजह ज्यादा माल लिखाने की बात क्या कह दी कि किन्ननर भड़क गए। उन्होंने कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह के समझाने पर भी वह नहीं माने और धरना देकर बैठ गए। किन्नरों का आरोप है कि वह पुलिस मामले को दवाने का प्रयास कर रही है और उनको समझाकर मामला टालना चाहती है। यह बर्दास्त नजिन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा