चेहरा भूल मंत्रीजी ने अपने पैर को ‘पहना’ दिया मास्क, फोटो हुई वायरल तो अब ढूंढ रहे जवाब

147
खबर शेयर करें -

देहरादून। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरनन्द की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में मास्क चेहरे की जगह पैर में लटकाकर बैठे हुए हैं। उनके साथ प्रदेश सरकार के एक अन्य मंत्री सुबोध उनियाल भी हैं। वहां पर और भी कुछ अधिकारी बैठे हुए हैं। मगर मास्क किसी के चेहरे पर नहीं है। वहीं, स्वामी यतीश्वरानंद अपना मास्क चेहरे की जगह अपने पैर पर लटकाकर बैठे हुए हैं। अब यह फोटो वायरल हुई तो उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा है।

यह भी पढ़ें : फर्जी कोरोना रिपोर्ट लेकर मसूरी घूमने आ रहे थे चार पर्यटक, पहुंच गए हवालात

यह भी पढ़ें 👉  गंगा में नहाते समय बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

यह भी पढ़ें : सीएम के गृह जिले में कोरोना जांच के नाम पर अवैध वसूली, ऑडियाे हुआ वायरल, स्वास्थ्य महकमे में मची खलबली

वहीं, कांग्रेस इस पर तल्ख प्रतिक्रिया की है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने अपने फेसबुक पेज पर फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड के मंत्री यतीशवरानन्द जी की गंभीरता देखिए, पैर को मास्क पहना रखा है और मुंह में एक के भी नहीं। उनकी इस पोस्ट पर जो टिप्पणी आ रही हैं, वह सरकार के मंत्रियों को असहज करने वाली है। लोग प्रश्न उठा रहे हैं कि लोगों को मास्क पहनने की सलाह देने वाले मंत्री व पार्टी के नेताओं ने मास्क क्यों नहीं पहना है। मास्क पहनने की जिम्मेदारी केवल जनता की है।

यह भी पढ़ें 👉  आंधी-तूफान के साथ बरसे मेघ, कार में पेड़ करने से एक की मौत

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।