शिक्षकों की कोविड ड्यूटी को लेकर आया सरकार का नया आदेश, अब यह कहा शिक्षा विभाग ने। जानिए आप भी…

304
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : कोविड ड्यूटी से मुक्ति की मांग कर रहे शिक्षकों की मुराद सरकार ने पूरी कर दी है। अब शिक्षक कोविड ड्यूटी नहीं करेंगे।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा को पत्र लिखकर शिक्षकों को कोविड ड्यूटी से मुक्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भी शिक्षकों को उनकी ड्यूटी से मुक्त नहीं किया गया। इसका सीधा प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। वर्तमान समय में प्रदेशभर के करीब एक हजार शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना से बचाव और रोकथाम में लगी है। इनमें से कई शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे, जिससे छात्रों का पाठ्यक्रम तक पूरा नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार