spot_img

उत्तराखंड में अब प्रेवश करते समय परेशान नहीं करेंगी यह पाबंदियां। पर कुछ नियमों की बाध्यता अब भी जरूरी

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून : उत्तराखंड में प्रवेश को लेकर आ रही दिक्कतों में सरकार ने कुछ राहत दी है। अब राज्य में आने के लिए प्रतिदिन 2000 लोगों के ही प्रवेश की बाध्यता को खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने शनिवार को इसका ऐलान कर दिया। हालांकि राज्य में प्रवेश करने के लिए कोरोना की जांच रिपोर्ट दिखाने और ई-पंजीकरण की अनिवार्यता अभी बरकरार रहेगी।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्हीने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वालों के लिये samarthit dehradun.uk.gov.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा। उन्हीने कहा कि पंजीकरण में जो भी दस्तावेज आने वाले लोग शामिल करेंगे, उनकी जांच बॉर्डर पर अनिवार्य रूप से होगी।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!