Corona news in uttrakhand : बैठक में कोरोना से दुखी दिखे मंत्री जी का उभरा दर्द, प्रदेशवासियों से कर डाली यह मार्मिक अपील…

184
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : राज्य के कैबिनेट मंत्री और पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. हरक ङ्क्षसह रावत कोरोना के बढ़ते केसों से काफी आहत हैैं। उन्होंने शनिवार को कोरोना संक्रमण से बचाव और उसके नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जब संक्रमण के बढ़ते केसों और उससे हो रही मौतों का आंकड़ा सामने रखा तो वह कुछ देर के लिए भावुक हो गए। बोले, बहुत नुकसान हुआ है। मेरे प्यारे प्रदेशवासियों इसकी भयावहता को समझो और शादी-समारोह टाल दो, यह मेरा विनम्र आग्रह है…। हरक सिंह रावत यहीं नहीं रुके और यहां तक कह दिया कि यह पूरे प्रदेशवासियों पर उपकार होगा…।
प्रदेश के तेज-तर्रार विधायकों में कहे जाने वाले डॉ.हरक सिंह रावत की संवेदना को एक बारगी अधिकारी भी मार्मिक दिखे। प्रभारी मंत्री ने जिले में मौजूद एंबुलेंसों में आवश्यक औषधि और डॉक्टर की तैनाती के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों को रोगियों के उपचार के दौरान सक्रियता से कार्य करने को कहा। बोले, वह चाहते हैैं कि कागजी घोड़े न दौड़ाए जाएं, पीडि़तों को लाभ मिलना ही चाहिए। उन्होंने आश्वास्त किया कि जिला अस्पताल पौड़ी, कोटद्वार, हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली में भी बेड को बढ़ाया जाएगा। कहा कि श्रीनगर में चल रही तीन यूनिट ऑक्सीजन को बढ़ाकर चार यूनिट किया जाने की तैयारी चल रही है। जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. हरक ङ्क्षसह रावत ने कहा कि कोटद्वार में ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे आम जनमानस को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। कहा कि महामारी से निपटने के लिए आयुर्वेदिक और होम्योपैथी डॉक्टर भी सेवाएं दे रहे हैं। कहा कि जिले के कुछ क्षेत्रों में तीन मई तक कोविड कफ्र्यू लगाया गया है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव- उत्तराखंड की पांच सीटों पर इतना फीसदी रहा मतदान