जाम से जूझती रही जनता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रास्ता बदलकर निकल गए

154
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

सीतापुर लखनऊ हाइवे पर मीरानपुर कटरा के पास हुलासनगरा क्रॉसिंग पर जनता जाम से जूझती रही वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को जाम का पता चला तो उन्होंने शाहजहांपुर से ही रास्ता बदल लिया। इधर कार्यकर्ता उनके स्वागत को लेकर इंतजार करते रहे। वे बीसलपुर होते हुए बरेली पहुंच गए।

फतेहगंजपूर्वी में बदहाल सड़क व हुलासनगर नगर क्रॉसिंग का जाम वीआईपी को भी परेशान करने लगा है। बीजेपी नेताओं ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव बरेली मंडल के एमएलसी चुनाव की समीक्षा बैठक के लिए शनिवार को बरेली जा रहे थे। शाहजहांपुर पहुंचने पर उन्हें स्थानीय नेताओं ने हुलासनगरा में लंबा जाम होने की जानकारी दी। इस पर कार्यकर्ताओं से उन्होंने बरेली जाने का कोई अन्य मार्ग पूछा। स्थानीय नेताओं ने शाहजहांपुर से बीसलपुर होते हुए बरेली जाने का रास्ता सुझाया। जिसके बाद वे उसी रास्ते से बरेली पहुंच गए। बीच में होने वाले स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। बता दें कि बरेली-सीतापुर हाईवे पर पिछले 14 सालों से निर्माण कार्य चल रहा है। रोजाना हुलासनगरा क्रॉसिंग पर जाम लगता है। आम जनता रोज ही परेशानी से दो-चार होती है लेकिन आज तक किसी ने सुध नहीं ली।फरीदपुर विधायक डॉक्टर श्याम विहारी लाल ने बताया कि हाईवे के हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या के कारण बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अपने रूट में बदलाव करना पड़ा। जल्दी अधिकारियों से हाईवे निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर बात की जाएगी ।