चुनाव आयोग ने उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी को हटाया, अब इन्हें जिम्मेदारी…

443
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। चुनाव से पहले ऊधमसिंह नगर के एसएसपी बदल गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को हटाकर उन्हें एसएसपी पीएसी का चार्ज दिया है। वहीं, जिले में पूर्व में ही एसएसपी का पद संभाल चुके आईपीएस बरिंदरजीत सिंह को फिर से जिले का एसएसपी बनाया गया है।

बरिंदरजीत सिंह अभी तक डीआईजी पीएसी थे। 16 महीने बाद उन्हें फिर से ऊधमसिंह नगर का एसएसपी बनाया गया है। वर्ष, 2008 बैच के आइपीएस अधिकारी बरिंदरजीत सिंह 2019-20 में एसएसपी ऊधमसिंहनगर रहे हैं। सितंबर 2020 में उनका तबादला आइआरबी रामनगर कर दिया गया था। उनके स्थान पर आइपीएस दलीप सिंह कुंवर को एसएसपी ऊधम सिंह नगर का चार्ज दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  नशे की लत ने बनाया चोर- एसटीएच के डॉक्टरों का उड़ाया था कीमती माल, गिरफ्तार

करीब 16 माह तक एसएसपी ऊधम सिंह नगर रहने के बाद रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का तबादला पीएसी मुख्यालय कर दिया गया है। उनके स्थान पर डीआइजी पीएसी मुख्यालय और उप निदेशक सतर्कता बरिंदरजीत सिंह को एसएसपी का चार्ज दिया गया है। सोमवार को डीआइजी बरिंदरजीत सिंह रुद्रपुर पहुंचेंगे और एसएसपी का चार्ज ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कपड़े के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।