विवाह समारोह में अचानक पहुंचकर कोरोना की जांच करेगी टीम, इस जिले में बढ़ते संक्रमण पर नया प्लान

161
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, पिथौरागढ़।

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब शादी समारोहों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। बैंक्वेट हाल में शादी के दौरान कोरोना सैंपलिंग के साथ गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन की संयुक्त समिति का गठन होगा जो कोरोना नियमों का पालन करवाएगी।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन ने निर्देश जारी किए हैं। कोरोना की जांच के लिए बनने वाली टीम उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बनाई जा रही है। जिसमें खण्ड, मण्डल के उपजिलाधिकारी को अध्यक्ष, संबंधित क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक को सदस्य व संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे ।
समिति विवाह समारोह में औचक पहुंचकर की जांच करेगी। समिति यह भी सुनिश्चित करेगी की विवाह समारोह में जारी दिशा निर्देशों, मास्क, सोशियल डिस्टेंसिंग आदि का पालन हो रहा या नहीं। जरूरी होने पर समारोह में रेंडम सेम्पलिंग भी करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा