हाईवे पर 80 की स्पीड में जा रही कार का टायर फटा, फिर हुआ ये

179
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन, बरेली।

80 की स्पीड में जा रही कार का बिजनौर में अचानक टायर फट गया। हादसे के बाद कार नाले में जा घुसी।
कार में बैठे बरेली निवासी चार जरी कारीगरों की मौत हो गई। कार चालक फर्नीचर कारोबारी घायल है। मामले की सूचना पर पुलिस ने चारों शवों को गाड़ी से बाहर निकाला।

बरेली में बारादरी इलाके के रबड़ी टोला दादू कुआं निवासी फर्नीचर कारोबारी बबलू अपने साथी रबड़ी टोला के तनवीर, राजू छोटू और इफ्तिखार के साथ शुक्रवार शाम को कलियर शरीफ जाने के लिए निकले थे। रात करीब 12 बजे बिजनौर में नहटौर इलाके में उनकी गाड़ी का टायर फट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में तनवीर राजू छोटू और इफ्तिखार की मौके पर ही मौत हो गई। बबलू घायल हो गये। बबलू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी काटकर चारों शवों को बाहर निकाला। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना परिवार वालों को दी जिस पर देर रात बरेली से परिवार के लोग बिजनौर रवाना हो गए। हादसे की सूचना से देर रात राबरी टोला में काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम से लखनऊ-अयोध्या बस सेवा इतने दिन से बंद, डिपो प्रबंधन बेपरवाह