खनन चोरी में छापा मारने गई टीम को देख मची भगदड़, ऐसे में पलट गया वाहन और हो गया यह बड़ा हादसा।

252
खबर शेयर करें -

बाजपुर : पुलिस व वन विभाग की अवैध खनन के खिलाफ की गई संयुक्त कार्रवाई से मची भगदड़ के दौरान वाहन के पलटने से एक युवक की मौत हो गई। इस मामले के कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने भी इस तरह की घटना की जानकारी से साफ इंकार किया है।

Murder : ओखलकांडा में पूर्व फौजी ने शराब के नशे में पत्नी को पीट-पीट का मार डाला
कोसी एवं दाबका नदी में अवैध खनन होने की मिल रही सूचना पर बन्नाखेड़ा चौकी की पुलिस व जंगलात की टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार की देर रात छापामारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध खनन चुगान कर रहे खनन माफिया में हड़कंप मच गया और लोग अपने वाहनों को लेकर भागने लगे। इस दौरान करीब 8-10 वाहन नदी व मार्ग में बने गड्ढों में फंस गए जिन्हें टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि भगदड़ के दौरान परमजीत हांडा घाट के निकट एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें वाहन चला रहा युवक ग्राम गोवरा निवासी सुरजीत सिंह नीचे दब गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा उसे वाहन के नीचे से बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में पहुंचे परिवार के लोग बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए मृतक को घर ले गए हैं जिसका शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं कोतवाल संजय पांडेय ने इस तरह की कोई घटना होने की जानकारी से साफ इंकार किया है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार मृतक खेतों के काम करके घर लौट रहा था, जोकि हादसे का शिकार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव- उत्तराखंड की इस सीट पर सात नामांकन पत्र हुए रद्द