टिफिन बैठक से विधान सभावार कार्यकर्ताओं के साथ होगा संवादः धामी

75
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सर्किट हाउस काठगोदाम में कार्यकर्ता संवाद आयोजित कर कार्यकर्ताओ से सुझाव एवं समस्याओं को सुना।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता एवं सरकार के मध्य बेहतर सामंजस्य बना रहे। सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंचे और आमजन की समस्याएं सरकार तक पहुंचे इसके लिए नैनीताल जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ संवाद कार्यक्रम स्थापित किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेने एवं उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओ को आश्वस्त करते हुए कहा वो विधानसभावार कार्यकर्ताओ के साथ टिफिन बैठक आयोजित कर आगामी समय में भी उनसे अपना संवाद कायम रखेंगे।

काठगोदाम सर्किट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले के समस्त मंडल एवं दूरस्थ क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से उनकी समस्याओं एवं सुझावों को तसल्ली से सुना और उनका समाधान कर कार्यकर्ताओ को संतुष्ट किया।

मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद करने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया , मंडल पदाधिकारी , जिला पदाधिकारी ,प्रदेश पदाधिकारी ,विधायक ,दर्जा मंत्री ,समेत भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने संवाद सम्मेलन में हिस्सा लिया।

कार्यकर्ताओ ने अपने अपने क्षेत्र की सड़क निर्माण , बिजली बिल की खामियां , अवैध खनन , जल भराव , पार्किंग , कानून व्यवस्था , कैंची धाम जाम की समस्या , फिटनेस सेंटर अव्यवस्था ,एथेनॉल प्लांट , ड्रग्स माफिया, गौला मजदूरों की समस्या , प्राकृतिक आपदा मुआवजा जैसी समस्याओं समेत जल जीवन मिशन प्रगति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा ।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा नैनीताल जिले में किए जा रहे विकास कार्य , भवाली में जाम से निपटने के लिए पार्किंग ,कैंची धाम के लिए बायपास निर्माण , काठगोदाम हिल स्टेशन ,शीशमहल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट , समान नागरिकता कानून , जमरानी बांध , हल्द्वानी शहर के चौराहों के चौड़ीकरण समेत तमाम विकास कार्यों में तेजी से काम करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओ से संवाद के दौरान जिला स्तर के अधिकारियों को कार्यकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेने एवं उनका समाधान करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कार्यकर्ताओ के साथ संवाद को सार्थक बताते हुए कहा आगामी दिनों में भी कार्यकर्ताओ के साथ संवाद कार्यक्रम जारी रखते हुए विधानसभा वार टिफिन बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओ की समस्याओं सुनेगे । ठीक इसी तरह ग्रामसभा वार भी कार्यकर्ताओ के साथ संवाद कायम किया जायेगा ।

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट , विधायक मोहन सिंह बिष्ट , बंशीधर भगत , सरिता आर्या , राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया , अध्यक्ष मंडी परिषद अनिल कपूर डब्बू , जोगेंद्र रौतेला , सुरेश भट्ट ,दीपक मेहरा, दिनेश आर्या , प्रकाश हरबोला , मजहर नवाब, प्रदीप बिष्ट , चंदन बिष्ट ,साकेत अग्रवाल , शशांक रावत , जिला महामंत्री रंजन बर्गली , रेनू अधिकारी , भावना मेहरा , कौस्तुबानंद जोशी , शांति मेहरा , अजय राजोर समेत जिला नैनीताल के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।