उत्तराखंड आने वालों के लिए खत्म हुईं ये पाबंदियां, अब बेरोकटोक करें आवाजाही

195
#
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड सरकार 20 नवंबर से कोरोना पाबंदियां (corona restrictions) खत्म करने जा रही है। राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड की न्यूनतम स्थिति और चारधाम कपाट बंद होने की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया है। बता दें इससे पहले एहतियात के तौर पर राज्य लगातार कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा रही थी। अब सरकार ने 20 नवंबर से कोरोना पाबंदियों (corona restrictions) को खत्म करने का फैसला लिया है। इससे अब दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को भी कई पाबंदियाें से छूट मिल गई है।

बता दें 15 मार्च 2020 को उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। विदेश से लौटे भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते गए, जिसे देखते हुए पहले प्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया। उसके बाद हालात सुधरने पर प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाया गया। इसके लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई। जिसमें कुछ विशेष चीजों को छूट दी गई। अब राज्य सरकार कोरोना पाबंदियां (corona restrictions) को खत्म करने जा रही है। मगर फिर भी लोगों को कुछ जरूरी नियमों का एहतियातन पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बस और ट्रक की भिड़ंत में 20 छात्र घायल, मुख्यमंत्री ने जाना हाल चाल
रजिस्ट्रेशन कराने से मिली मुक्ति

नए आदेश के मुताबिक यूपी, नई दिल्ली सहित दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आने वालों के लिए अब तक जारी सख्त प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं। अब दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। अब राज्य की सीमाओं से लोग बेरोकटोक आवाजाही कर सकेंगे। हालांकि कुछ नियमों का पालन करना जरुरी है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां नदी में गिरी कार- दो भाईयों समेत चार की गई जान
ये प्रतिबंध (corona restrictions) अभी लागू रहेंगे
  • सार्वजनिक स्थान, कार्यस्थल, सार्वजनिक परिवहन में सफर करने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनना अभी अनिवार्य रहेगा।
  • सार्वजनिक स्थानों पर राज्य में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परस्पर छह फीट की दूरी रखना भी अनिवार्य होगा।
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर जुर्माना लगेगा।
  • सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा-तंबाकू, पान खाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड समेत इन राज्यों में 15 अप्रैल तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, जारी हुई यह चेतावनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।