भगवान भोले के दर्शन के लिए दिखानी होगी 72 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट। अगर उत्तराखंड के निवासी हैं तो यह मिलेगी छूट

198
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा।

अगर आप भगवान भोले के दर्शन करने के लिए जागेश्वर धाम आ रहे हैं तो 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लाना जरूरी होगा। ऐसा नहीं किया तो वापस भी लौटना पड़ सकता है। उत्तराखंड के निवासी हैं तो आपको सिर्फ अपने राज्य की आईडी दिखानी होगी और पूजा-पाठ कर सकेंगे।

कोरोना ने भक्तों पर भी तमाम प्रतिबंध लगा दिए हैं। जागेश्वर धाम आने वाले भक्तों के लिए जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने कुछ प्रतुबंधों के साथ दर्शन के लिए छूट प्रदान कर दी है। मंदिर समिति की बैठक में तमाम फैसले लिए गए। जिसमें कहा गया कि श्रद्धालुओं को पूजा और ऑनलाइन दर्शन के लिए रसीद लेनी होगी। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैलाश भट्ट ने बताया कि बाहरी प्रदेशों के श्रद्धालुओं के लिए मंदिर आते समय 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी। निगेटिव होने पर ही दर्शन की छूट मिलेगी। इसके अलावा मास्क जरूरी होगा, सेनेटाइजर साथ होना चाहिए। सामाजिक दूरी का पालन हर हाल में करना होगा। जो श्रद्धालु उत्तराखंड के हैं, वह कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए नियमों का तो पूरा पालन करेंगे। हां, इतना जरूर है कि दर्शन के लिए उनको उत्तराखंड की स्थायी आईडी दिखानी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार