रुद्रपुर में भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम के बीच भाजपाइयों में फैली शोक की लहर

613
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम चल रहा है, जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश में लगे हुए हैं, मगर इसी बीच पार्टी के लिए एक बुरी खबर आई है, जिसे सुनकर सभी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई है। रुद्रपुर के ग्राम बगवाड़ा निवासी पूर्व मंडी चेयरमैन एवं भाजपा नेता वीरेंद्र सामंती (virendra samanti) समेत तीन लोगों की पंजाब के बटाला में सड़क हादसे में मौत हो गई है।

इसका पता चलते ही मृतकों के परिजनोंं में कोहराम मच गया है। भाजपा नेता बगवाड़ा निवासी भाजपा नेता 38 वर्षीय वीरेंद्र सामंती (virendra samanti) वर्ष 2012 में मंडी समिति चेयरमैन थे। दो दिन पहले वह अपने साथी बिलासपुर के डिबडिबा निवासी हरजिंदर सिंह और माटखेड़ा निवासी गुरतेज सिंह के साथ पंजाब गए हुए थे। घरवालों के मुताबिक मंगलवार को वह (virendra samanti) अमृतसर दरबार में पाठ रखवाने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में पंजाब के बटाला में उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गई, जिससे कार सवार भाजपा नेता वीरेंद्र सामंती (virendra samanti), हरजिंदर सिंह और गुरतेज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

इसका पता चलते ही बगवाड़ा में भाजपा नेता वीरेंद्र सामंती के स्वजनों में कोहराम मच गया। भाजपा नेता वीरेंद्र सामंती दो भाई थे और परिवार के छोटे बेटे थे। वीरेंद्र के दो बेटे हरजन और निहाल है। उनकी मौत से मां मंदीप कौर, पत्नी संदीप कौर, बड़ा भाई दलजीत सिंह के साथ ही स्वजनों और आसपास के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नड्डा का कार्यक्रम छोड़कर घर पहुंचे विधायक व कार्यकर्ता

आसपास के लोगों के साथ ही नाते रिश्तेदार, रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, कांग्रेसी नेता संदीप चीमा समेत कई कार्यकर्ता सारे कार्यक्रम छोड़कर वीरेंद्र सिंह सामंती के घर पहुंचे हैं और वहां पहुंचकर उन्होंने दुख प्रकट किया है। बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वीरेंद्र सामंती की मौत से उनकी कमर ही टूट गई है। उनका सबसे मजबूत सपोर्टर जो विधानसभा चुनाव में उनके साथ कदम से कदम व कंधे से कंधा मिलाकर रहते थे, अब चला गया है। ठुकराल ने सामंती के परिजनों को ढांढस बधाया। बाद में विधायक राजकुमार ठुकराल भाजपा नेता सामंती के स्वजनों के साथ पंजाब के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता- लाखों की चरस के साथ अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  बच्ची को उठाकर जंगल में ले गए युवक, एक ने किया दुष्कर्म, दूसरा करता रहा निगरानी

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।