Big news in uttrakhand : सिक्किम में कुमाऊं रेजीमेंट के तीन जवान शहीद, तीन बुरी तरह जख्मी

159
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । पूर्वी सिक्किम में बुधवार को सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक खाई में गिर गया जिससे सात कुमाऊं रेजीमेंट के तीन जवान शहीद हो गए और तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक में छह जवान ही सवार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई।

यह मार्ग गंगटोक को सोमगो झील और भारत-चीन सीमा के पास नाथु ला से जोड़ता है। उन्होंने बताया कि ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे और ये गंगटोक की तरफ जा रहे थे तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। ड्राइवर और दो अन्य जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार

इनमें दो उत्तराखंड के और एक हरियाणा निवासी थे। उत्तराखंड के शहीद जवानों की पहचान उत्तराखंड के ऊधमसिंनगर के काशीपुर के हिमांशु नेगी पुत्र हीरा सिंह नेगी निवासी हेमपुर पांडे कॉलोनी, अल्मोड़ा के ताड़ीखेत ब्लाक के सारना गांव निवासी ब्रजेश रौतेला पुत्र गोविंद सिंह के रूप में हुई है। वहीं हरियाणा निवासी तीसरे शहीद जवान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा में नहाते समय बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

अधिकारी ने बताया कि सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया और तीन घायल सैनिकों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर मृतक जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।