उत्तराखंड आने पर पर्यटकों को नहीं दिखानी होगी कोई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट, जानिए नई एसओपी

161
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नई एसओपी जारी कर दी है। इसमें साफ कहा है कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तो कराना ही पड़ेगा। हां, इतना जरूर है कि पर्यटकों को यहां आने पर कोई भी कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी। पहले पर्यटकों को निगेटिव होने की जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य था।
रविवार को जारी नई एसओपी में कहा गया है कि शादी अथवा सार्वजनिक समारोह में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। अगर किसी जिले में कोरोना की स्थिति बिगड़ती है तो वहां रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिलाधिकारियों के पास रहेगा। वह अपने यहां की स्थिति के हिसाब से निर्णय लेने को स्वतंत्र होंगे। इसके अलावा सिनेमाघर व थियेटर अपनी कुल क्षमता के 50 फीसद पर ही संचालित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा