दर्दनाक हादसा- कार की टक्कर से स्कूटी सवार किशोर की मौत

69
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा हुआ है। देर रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, लोहरियासाल तल्ला कठघरिया निवासी 17 वर्षीय पीयूष जोशी, पुत्र कमल जोशी, बुधवार शाम स्कूटी पर सवार होकर गौलापार गया था। देर रात जब वह वापस लौट रहा था, तो कुंवरपुर चौराहे के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी।

इस हादसे में पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।