Corona : रात के समय बरेली का सफर सोच-समझकर करें, यहां इतने समय से रहेगी पाबंदी

179
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, बरेली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम नीतीश कुमार ने बरेली के शहरी क्षेत्र में शुक्रवार रात यानी 10 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया। इसके तहत रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक घरों से निकलना प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ और सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही आवाजाही होती रहेगी।

इसके साथ डीएम ने कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी, प्राइवेट व अर्ध सरकारी स्कूलों को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया। हालांकि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने पर प्रैक्टिकल एग्जाम की अनुमति दी गई है। बताते हैं कि 1 दिन पहले सरकार ने 500 से अधिक एक्टिव केस वाले जिले को रात का कर्फ्यू लगाने के लिए अधिकृत किया था। बरेली में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 500 से कहीं अधिक है। एक-एक दिन में 100-100 से अधिक कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। इसलिए हालात को काबू करने के लिए डीएम ने नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया है। नाइट कर्फ्यू में भी औद्योगिक कारखानों को पहले की तरह रात में संचालित करने की अनुमति रहेगी। रात की शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को परिचय पत्र साथ रखना होगा। परिचय पत्र दिखाने पर आने जाने वालों को पुलिस नहीं रुकेगी।