स्कूल खोलने को लेकर केंद्रीय शिक्षामंत्री ने राज्यों को दिए यह विशेषाधिकार

147
खबर शेयर करें -

 

देहरादून।  केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकारों को विशेष अधिकार दिए हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गए हैं। कुछ में जल्द खुलेंगे। हमने स्कूल खोलने का बड़ा अधिकार राज्यों को ही दे दिया है। राज्य सरकारें अपनी परिस्थितियों और जरूरतों के हिसाब से इस पर फैसला लें, लेकिन छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा का सामंजस्य बनाए रखा जाए।
शुक्रवार को सीबीएसई रीजनल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में डॉ.निशंक ने कहा कि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि वर्धा के दीक्षांत समारोह में दून से ही ऑनलाइन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार देश ही नहीं दुनिया भर में हिंदी को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश में लगी है। मोदी सरकार की कोशिश है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में हो। राज्य में स्कूल खोलने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा ये अधिकार राज्यों को दिए गए हैं। वे अपने हिसाब से इस पर निर्णय ले सकते हैं। किसान आंदोलन की बात पर निशंक ने कहा कि देश भर का किसान भाजपा के साथ है। तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं और किसानों की सलाह पर ही बनाए गए हैं। इससे सरकार पीछे नहीं हटेगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता- लाखों की चरस के साथ अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार