केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना पॉजिटिव, यह है हाल

177
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : हरिद्वार के सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है। साथ ही अपील की है कि कुछ दिनों के अंतर में जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वह सतर्क रहते हुए अपनी जांच करा लें और सुरक्षित तरीके से रहें।


विदित रहे कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक अभी 2 दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हल्द्वानी आए थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कुमाऊं संभाग कार्यालय में उनके अंतिम दर्शन किए थे और पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी थी। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल रहे थे। शिक्षा मंत्री के पॉजिटिव की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर क्राइम- ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की ठगी, अब दी जा रही धमकी