दीपावली से पहले यूपी के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, 28 लाख कर्मी व पेंशनर कर रहे इंतजार

444
# fine of 78 lakh imposed on the trader
खबर शेयर करें -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने कर्मचारियों को दीपावली से पहले तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सरकार अपने कर्मचारियों को दीपावली से पहले तीन प्रतिशत बढ़ा डीए देने का प्रस्ताव बना रही है। केंद्र सरकार की अधिसूचना शासन को मिलते ही प्रस्ताव तैयार करने की तैयारी है। इससे प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को फायदा होगा।

सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार केंद्र की डीए में वृद्धि को वचनबद्ध है, ऐसे में इसका भुगतान दिया जाना तय है।

यह भी पढ़ें 👉  एमडीडीए की कार्रवाई- गलत जानकारी देने पर सुपरवाइजर को किया निलंबित

केंद्र सरकार की अधिसूचना प्राप्त होते ही इसके भुगतान पर निर्णय का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री के स्तर पर तय होगा कि डीए का भुगतान दीपावली से पहले अक्तूबर के वेतन के साथ किया जाए या इसके बाद किया जाए। चूंकि चुनावी वर्ष है इसलिए सरकार बढ़े डीए को ज्यादा लटकाना नहीं चाहेगी। कर्मचारी व पेंशनर वर्तमान में 28 फीसदी महंगाई भत्ता व महंगाई राहत पा रहे हैं। तीन प्रतिशत वृद्धि के बाद यह बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एमडीडीए की कार्रवाई- गलत जानकारी देने पर सुपरवाइजर को किया निलंबित

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।