Up : योगी सरकार से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट…

495
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ : योगी सरकार से कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। मौर्या के खिलाफ यह वारंट हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ बयान देने के एक पुराने मामले में जारी हुआ है। इसको लेकर अब नई हलचल शुरू हो गई है।

मामला वर्ष 2014 का है, जब स्वामी प्रसाद मौर्या बहुजन समाज पार्टी में हुआ करते थे। तब उन्होंने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ एक बयान दिया था।

अख़बारों में जब यह बयान सुर्खियां बना तो एक अधिवक्ता अनिल तिवारी ने उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। तब से यह मामला कोर्ट में चल रहा था। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कोर्ट का सहारा लिया, लेकिन राहत नहीं मिली थी।

उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए एसीजेएम द्वितीय योगेश यादव ने 12 जनवरी 2022 को स्वामी प्रसाद मौर्या के लिए कोर्ट में तलब किया। लेकिन मौर्या कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। जिस पर कोर्ट ने स्वामी प्रसाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया। अब इस मामले की सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तिथि तय की है।