उत्तराखंड- सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसपल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

68
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। हरिद्वार के केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार को सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल हर महीने संविदा कर्मचारियों से पैसे मांग रहा था। पिछले दस महीनों में कर्मचारियों ने मिलाकर 80 हजार रुपये की रिश्वत चुका दी थी। जब कर्मचारी इस जबरदस्ती से परेशान हो गए, तो उन्होंने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए छापा मारा और प्रिंसिपल को दस हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ लिया। यह मामला शिक्षा के क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार की गंभीरता को दर्शाता है।