कोरोना वैक्सीन के वितरण पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री से कह दी यह बड़ी बात, वीडियो कांफ्रेसिंग पर हो रही थी तैयारियों पर चर्चा

322
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन पर चल रहा काम अब अंतिम चरण में बताया जा रहा है। वैक्सीन वितरण और कोल्ड चैन व्यवस्थित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग से मुख्यमंत्रियों से बात की। नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन जल्द आने की बात कही। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य स्तर पर स्टेयरिंग कमेटी बना दी गई है, जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर दी गई है। इसके लिए लगातार बैठकें चल रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि उत्तराखंड में जनवरी 2021 से अप्रैल तक हरिद्वार कुम्भ है, इसमें तमाम श्रद्धालु भाग लेंगे। व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस बल भाग लेगा। ऐसे में इसको धयान में रखते हुए वैक्सीन दी जाए। प्रधानमंत्री ने कुम्भ स्नान और तैयारियां कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  नशे की लत ने बनाया चोर- एसटीएच के डॉक्टरों का उड़ाया था कीमती माल, गिरफ्तार