उत्तराखंड- शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे बच्चों की टैक्सी हादसे का शिकार, सात घायल

57
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हादसे की खबर है। गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के कर्णप्रयाग में शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे बच्चों की टैक्सी एक सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सात बच्चे घायल हो गए हैं।

हादसा गुरुवार को आदिबदरी तहसील की ग्रामीण सड़क बेड़ी-चिंता पर हुआ। बताया गया है कि टैक्सी में सवार सभी बच्चे स्कूल के थे और शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे।

घटनास्थल पर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद सभी बच्चों को कर्णप्रयाग के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना बच्चों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।