उत्तराखंड: नाले में पड़ा मिला नवजात का शव, फैली सनसनी

65
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। रुड़की तहसील क्षेत्र के पास एक नाले में नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शनिवार को नाले में नवजात के शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को नाले से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नवजात एक बालक है।

इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा है कि किसी बिना ब्याही मां ने लोकलाज के भय से नवजात के शव को यहां फेंक दिया होगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की पहचान के प्रयास जारी हैं, जिससे इस दुखद घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।