उत्तराखंड- इस दिन भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

56
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इस देखते हुए मौसम विभाग ने 25 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग का कहना है कि इस दिन उधमसिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बिजली गिरने से जान-माल की हानि हो सकती है, इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे आकाशीय बिजली चमकने के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें और जानवरों को बाहर न बांधें। राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

अगले 24 घंटे के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

तेलंगाना, दक्षिणी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, दक्षिण पूर्व राजस्थान और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है।