उत्तराखंड- इस जिले में एसएसपी ने दरोगा को किया ‌निलंबित

125
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लापरवाह कर्मचारियों पर अब बड़ा एक्शन होने लगा है। उधमसिंहनगर जिले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक मनोज जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उपनिरीक्षक पर आरोप है कि उन्होंने एक मामले की विवेचना को 5 महीने से अधिक समय तक लटकाए रखा और विवेचनात्मक कार्यवाही में गंभीर लापरवाही दिखाई।

एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी काशीपुर को इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और सभी विवेचकों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विवेचक द्वारा विवेचना को अनावश्यक रूप से लंबित रखा गया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।