उत्तराखंड के स्कूलों का आज से बदला समय, अब इतने घंटे होगी पढ़ाई

347
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड स्कूलों का समय आज से बदल गया है। कक्षा छह से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अब सामान्य रूप से खुलेंगे। कोरोना के कारण अभी तक केवल तीन और चार घंटे तक ही स्कूल खोलने की बंदिश को खत्म कर दिया गया है। शिक्षा सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने गुरूवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

अभी तक कोविड 19 संक्रमण की वजह से राज्य के आठवीं तक के स्कूलों को केवल तीन घंटे और नवीं से 12वीं तक के स्कूलों को चार घंटे खोलने की अनुमति थी। मगर अब नए आदेश के अनुसार अब सभी स्कूल अपने पूर्व के समय के अनुसार खुलेंगे। बाकी कोरोना संक्रमण आदि से सुरक्षा के लिए तय सभी मानकों को कड़ाई से पालन करना होगा। यह व्यवस्था फिलहाल छठीं से 12वीं तक की कक्षाओं पर लागू होगी। वर्तमान में मैदानी जिलों में सरकारी स्कूल सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 तक खुलते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव- उत्तराखंड में ये होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  बालिका का पीछा कर रहा था युवक, परिजनों को दी धमकी, गिरफ्तार

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।