Uttrakhand : सावधान, उत्तराखंड में बढ़ी corona की रफ्तार, इन छह स्थानों पर लाकडाउन।

132
खबर शेयर करें -

 

(Dehradun) देहरादून : कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। देश मे जहां 24 घंटे के भीतर 84 हजार केस सामने आए हैं तो इसमें उत्तराखंड में 500 केस सामने आए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून में छह स्थानों पर जिलाधिकारी ने लाकडाउन लगा दिया है। साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते केसों को लेकर देहरादून के छह स्थानों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए थे। आदेश में कहा है कि इन स्थानों पर लॉकडाउन वाली स्थिति रहेगी। किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इस तरह अब प्रदेश में देहरादून में ही छह कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। गोविंद नगर रेसकोर्स, गोलवे कोटेज सेंट जोर्ज स्कूल बार्लोगंज मसूरी, नेहरू कालोनी देहरादून स्थित मकान नंबर 144 का क्षेत्र, ऋषिकेश में गुमानीवाला क्षेत्र की गली नंबर तीन, देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक क्षेत्र का एक इलाका, नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश स्थित गीता कुटीर, गीता संस्कृत महाविद्यालय ग्राम हरिपुर कलां में कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है। यहां के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु लेने के लिए परिवार के एक सदस्य ही सरकारी मोबाइल वाहन तक जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा