Uttrakhand Vaccination : टीकाकरण में बागेश्वर सबसे अव्वल, 100 फीसद पात्र लोगों को लग चुका टीका, यह जिला दूसरे नंबर पर

368
# India's new record in corona vaccination
खबर शेयर करें -

देहरादून। कोरोना का असर कम करने के लिए टीकाकरण पर काफी जोर दिया जा रहा है। इसमें उत्तराखंड राज्य का प्रदर्शन काफी बेहतर है। उत्तराखंड सरकार भी राज्य में तीसरी लहर न आए, इसके लिए वैस्कसीनेशन अभियान पर पूरा ध्यान दे रही है। इसी के कारण राज्य में 74 प्रतिशत आबादी को अब तक टीका लगाया जा चुका है और इनमें कुमाऊं का बागेश्वर जिला सबसे अव्वल अाया है। यहां के सभी लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि बागेश्वर जिले और पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक में सभी पात्र लोगों को पहली खुराक के साथ का टीका लगाया गया है। उत्तराखंड में 74 फीसदी योग्य आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगले 4 महीने में उत्तराखंड में सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगा दिया जाएगा। बागेश्वर जिले में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है। वहीं रुद्रप्रयाग में भी 99 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है। उन्होंने कहा कि इस महीने के लिए हमें 19 लाख डोज मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र का महापर्व- हल्द्वानी में दूल्हे के साथ पहुंची दुल्हन ने डाला वोट

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।