शिक्षक पति की हत्या में उसके मामा को फंसाना चाहती थी विनीता, ऐसे खुला राज

151
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

इंटर कॉलेज में शिक्षक अवधेश हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। शिक्षक की कातिल पत्नी विनीता अवधेश के मामा को ही हत्या के जाल में फंसाने की तैयारी में थी। इसी वजह से अवधेश का मोबाइल औरैया के चिरौली में उसके मामा के गांव में फेंका गया था, लेकिन विनीता से पहले अवधेश की मां अन्नपूर्णा पुलिस के पास पहुंच गईं। उन्होंने पत्नी विनीता पर शक जताया। बाद में चोरी में पकड़े गये हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह ने विनीता के प्लान को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।

शीशगढ़ के कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अवधेश सिंह की उनकी पत्नी विनीता ने प्रेमी, छोटी बहन ज्योति व सुपारी किलर के माध्यम से उनके कर्मचारी नगर स्थित घर में हत्या कर दी थी। अवधेश की मां अन्नपूर्णा की तहरीर पर हत्याकांड से राज खुला। असल मे अवधेश जिस मोबाइल का इस्तेमाल करते थे, इज्जतनगर पुलिस अभी तक उसे बरामद नहीं कर पाई है। जबकि हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह हत्या के मुख्य आरोपी विनीता सिंह, पप्पू जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्याारोपियों ने टीचर अवधेश सिंह का मोबाइल औरैया में उसके मामा चिरौली के रहने वाले साधू सिंह के घर के पास फेंक दिया था जिससे कि अवधेश सिंह की आखिरी लोकेशन औरैया के चिरौली गांव में मिले। दरअसल अवधेश का अपने मामा साधु सिंह से पांच लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। हत्यारोपी मामा पर ही हत्या की साजिश रचने की फिराक में थे लेकिन उनकी बात नहीं बनी। 14 अक्टूबर को आखिरी लोकेशन चिरौली गांव आई है। इसके बाद मोबाइल बंद जा रहा है। विनीता सिंह पति के लापता होने में अवधेश के मामा साधू सिंह पर आरोप लग्सकर तहरीर देने वाली थी। इससे पहले ही अवधेश की मां अन्नपूर्णा ने विनीता और उसके परिवार पर हत्या का संदेह जताते हुये तहरीर दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे बजाने से मना करने पर संचालक पर बोला हमला, यहां का है मामला