बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल जिले में बंद रहेंगे स्कूल

60
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन नैनीताल जिले में भारी बारिश के आसार जताए हैं। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट हो गई है। भारी बारिश को देखते हुए बुधवार 31 जुलाई को नैनीताल जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।

प्रशासन ने 1 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए एडीएम ने संबधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भारत मौसम विभाग देहरादून से जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में तेज बारिश, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, आँधी-तूफान से सम्भावित क्षति व मार्ग बाधित होने, संवेदनशील क्षेत्रों में होने वाली संभावित आपदा के मद्देनजर सम्बन्धित अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रखने, अतिवृष्टि/पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने पर त्वरित निस्तारण करने, भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों पर इस दौरान जे.सी.बी. व गैंग कार्मिकों की तैनाती करने, वैकल्पिक मार्गों को यातायात के लिए सुगम रखने, अतिवृष्टि के कारण नगरीय क्षेत्रों में जल भराव तथा प्रमुख मार्गों पर स्थित रपटों से सुरक्षा के लिए प्रबंध करने के निर्देष दिए हैं।

साथ ही परगना व विकासखण्ड के सम्बन्धित अधिकारियों को अपनेे मुख्यालय पर बने रहने और अपने मोबाईल फोन ऑन रखने तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा सम्बन्धी सूचना तहसील कंट्रोल रूम व जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179/ 356712 तथा टोल फ्री नम्बर (1077) पर देने के निर्देश दिए हैं।