उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर आपका स्वागत है, सिर्फ इन नियमों का करना पड़ेगा पालन

170
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने की इच्छा अब आप पूरी कर सकते हैं। कोरोना के चलते पर्यटन का आनंद लेने के लिए अभी तक आ रही दिक्कतों को दूर कर दिया गया है। सिर्फ और सिर्फ आपके लिए 72 घंटे के भीतर कराई गई कोरोना की जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, अगर रिपोर्ट निगेटिव है तो आप पहाड़ के किसी भी पर्यटन स्थल पर जाकर भरपूर आनंद ले सकेंगे।
कोरोना संक्रमण के चलते सभी पर्यटन गतिविधियां अभी तक ठप चल रहीं थीं। नैनीताल, मसूरी, रानीखेत से लेकर सभी प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बाहरी लोगों का आवागमन प्रतिबंधित था। मगर अब उत्तराखंड आने की छूट कुछ शर्तों के साथ जारी कर दी है। कारोबारियों नेे कहा है कि 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाने पर राज्य में इंट्री दे दी जाएगी। किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होना चाहिए। कोरोना संक्रमण के तहत बाकी नियमों का भी पालन अनिवार्य रूप से करना पड़ेगा। जैसे, मास्क का लगाना जरूरी होगा, सेनेटाइजर का इस्तेमाल आवश्यक है, शारीरिक दूरी के नियम में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इधर, शासन के इस फैसले से होटल कारोबारियों की। बांछें खिल गई हैं। कारोबारियों का कहना है कि समर सीजन में पर्यटक गतिविधियां ठप होने से स्टाफ को सेलरी नहीं दे सके तो बिजली, पानी के बिल भी जेब से भरने पड़े हैं। अन्यथा समर सीजन में हर बार उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पैर रखने की जगह नहीं होती थी। लोगों को रूम पानी के लिए एप्रोच लगानी पड़ जाती थी या फिर बहुत महंगे दामों पर रहने की व्यवस्था हो पाती थी। मगर कोरोना संक्रमण की मारने उत्तराखंड के पर्यटन कारोबार को पूरी तरह चौपट कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा में नहाते समय बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ