
न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज नेता व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से दिल्ली में मिली थीं। प्रणव मुखर्जी ने उनसे विदेश में होने वाले सात देशों के सम्मेलन में भाग लेने को लेकर चर्चा की थी।
प्रणव मुखर्जी के निधन पर दुख जताते हुए डॉ. इंदिरा ने कहा कि 2014 में दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में उनसे मिलीं। वह बहुत ही शालीनता से बात को सुना करते थे। संसदीय ज्ञान, विदेश नीति और अर्थशास्त्र के वह जबरदस्त ज्ञाता थे। संसद में उनके जवाब बहुत स्पष्ट होते थे। विपक्ष भी उनकी योग्यता का कायल था। उनका निधन एक बड़े राजनीतिक युग का अंत है। राष्ट्रपति के चुनाव के समय भी प्रणब मुखर्जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
Be the first to comment