पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी चालक पति की हत्या, पुलिस ने किए गिरफ्तार

38
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में वाहन चालक की मौत के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। मामला ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है। यहां कुंडा थाना क्षेत्र में 31 अक्टूबर को वाहन चालक नन्नूमल की संदिग्ध मौत अब एक सुनियोजित हत्या के रूप में सामने आई है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की दूसरी पत्नी सविता और उसके प्रेमी आतिफ को गिरफ्तार किया है। हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बताया कि सविता ने जानबूझकर अपने पति को नींद की गोलियां मिलाकर शराब पिलाई, फिर प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को कुंडा के राख कॉलोनी स्थित कमरे में नन्नूमल का शव मिला था। मृतक के बेटे वेदपाल ने शुरुआत में हत्या का शक जताया था और इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। वेदपाल का कहना था कि उसके पिता प्रकाश पाइप फैक्ट्री में चालक थे और किराए के कमरे में अपनी दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे।

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो 30 अक्टूबर को कुंडा थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक की पहचान की, जो बाइक पर घूमता हुआ पाया गया था। पुलिस ने युवक का आधार कार्ड फोटो खींच लिया था, जिससे बाद में आरोपी आतिफ की पहचान की गई।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने 8 नवंबर को आतिफ और सविता को गिरफ्तार किया। दोनों ने अपने बयान में बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते थे और नन्नूमल उन्हें आए दिन तंग करता था। 30 अक्टूबर की रात, नन्नूमल ने सविता की बुरी तरह पिटाई की थी, जिसके बाद सविता ने आतिफ को घटना की जानकारी दी और दोनों ने मिलकर नन्नूमल की हत्या करने की योजना बनाई।

31 अक्टूबर की रात, सविता और आतिफ ने नन्नूमल को शराब में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई। पहले से नशे में धुत नन्नूमल को इस शराब के साथ और भी नींद की गोलियां दी गईं। फिर दोनों ने नन्नूमल के हाथ-पांव दुपट्टे से बांधकर और तौलिया से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

पहले से शराब पीकर सोए नन्नूमल को नींद की गोलियां मिली हुए शराब पिला दी थी। इसके बाद मृतक के हाथ-पांव को दुपट्टे से बांधा व तौलिया से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उन्होंने नन्नूमल की प्राकृतिक मृत्यु दिखाने की कोशिश की थी।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तीन दुपट्टे, गला घोंटने में प्रयुक्त एक तौलिया, नींद की टेबलेट मिलाई गई अंग्रेजी शराब का क्वार्टर, दोनों अभियुक्तों के मोबाइल और मृतक नन्नूमल की बाइक बरामद कर ली है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।