spot_img

हजारों की नगदी और जेबर लेकर फुर्र हुई पत्नी, बोली-बच्चे पालना तुम, मैं चली…। पुलिस से क्या बोला पति जानिये

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं।

हल्दुचौड़ निवासी एक युवक की पत्नी अपने घर से ही हजारों रुपए की नगदी व गहने लेकर बिना बताए गायब हो गई। पति 24 घंटे से उसको तलाश रहा है। पत्नी का कहीं अता-पता नहीं चलने पर अब कोतवाली पुलिस से ढूंढने की गुहार लगाई । पति का कहना है कि गुस्से में कभी बोलती थी कि परेशान हूं, बच्चे तुम ही पालना। पति की गुहार पर पुलिस ने भी पत्नी की खोज शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दुचौड़ दोलिया की क्लास निवासी बालकिशन तिवारी ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की सुबह 10:00 बजे उसकी पत्नी सीमा तिवारी घर से करीब ₹40,000 और सोने के गहने लेकर किसी को बिना बताए गायब हो गई। काफी देर तक पत्नी के वापस घर न लौटने पर सभी रिश्तेदारों से उसका पता किया तो उसका कहीं पता नहीं चला।
देर शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो परिजनोंं को उसकी चिंता सताने लगी। पीड़ित पति ने बताया कि उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैंं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की खोज शुरू कर दी है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!