कोरोना के कारण घर नहीं जा पा रहा था मजदूर, जिद पर अड़ी पत्नी को वीडियो कॉल कर समझाया नहीं मानी तो लगाई फांसी

173
खबर शेयर करें -

एनजेआर, गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र के नरहरपुर स्थित एक राईस मिल में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगा ली। फांसी लगाने से पहले उसने बिहार के सीतामढ़ी में अपनी पत्नी से मोबाइल पर वीडियो कालिंग की थी और उस दौरान नोकझोंक के बाद आत्महत्या की धमकी भी दी थी। उसे घर बुलाने की जिद पर अड़ी पत्नी ने इसे नकारते हुए फोन रख दिया और युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। गुरुवार सुबह राइस मिल में युवक का शव लटकते देखकर अन्य साथी श्रमिक मौके पर पहुंचे और मिल मालिक को सूचना दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल की और परिजनों को घटना की जानकारी दी।


बिहार के सीतामढ़ी जिले के मुड़की गांव निवासी अरविन्द पटेल पुत्र दिनेश पटेल वर्तमान समय में जंगीपुर के नरहरपुर स्थित एक राईस मिल में पल्लेदारी का काम करता था। लॉक डाउन के बाद से वह यही काम कर रहा था और कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से घर भी नहीं गया था। पिछले वर्ष नवंबर में अरविंद की लव मैरिज सीतामढ़ी की निवासी सुषमा से हुई थी और तब से दूरियों के चलते दोंनों में अनबन थी। लॉकडाउन के बाद पत्नी लगातार उसे अपने पास बुलाने की जिद पर अड़ी थी। गुरुवार की रात भी कुछ इसी तरह की बातों के बीच दोनों में झगड़ा हो गया। अरविन्द अपनी पत्नी सुषमा से गुरुवार की रात वीडियो कॉल कर रहा था और दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद सुषमा ने नाराज होकर फोन काटा दिया। इसके बाद नाराजगी में अरविन्द देर रात अपने कमरे में आया और राईस मिल के अंदर जाकर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गया। सुबह राईस मिल में काम करने वाले मजदूर काम करने के लिए राईस मिल में गए, तो मौके का नजारा देखकर सन्न रह गए। भागे-भागे मजदूरों ने इसकी सूचना मिल मालिक को दी। मौके पर पहुंचे मिल मालिक सुभाषचंद्र गुप्ता ने हालात देखे और इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम से परिजनों को अवगत कराया और उन्हें गाजीपुर बुलाया। राइस मिल के कर्मियों की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिल मालिक ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को देने के साथ अन्य इंतजाम कराए। उनके अनुसार संक्रमण के चलते अरविंद अभी घर जाने में डर रहा था। वह तीन भाई और एक बहन में दूसरे नंबर का बेटा था।