जिसकी खोज के लिए दीवार पर चिपका रहा था पोस्टर, डेढ़ साल से लापता वह भाई सामने से दिख गया आता

194
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल

कभी-कभी ऐसा हो जाता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। नैनीताल का एक दिलचस्प मामला ऐसा ही सामने आया है। सालभर पहले घर से गायब छोटे भाई की तलाश में बड़ा भाई पोस्टर चिपकाता घूम रहा था। गुरुवार को जब नैनीताल में पोस्टर चिपकाने पहुंचा और दीवार पर पोस्टर चिपकाने लगा तो देखा उसी दीवार के पास छोटा भाई खड़ा हुआ है। सालभर से भटक रहा बड़ा भाई पहले तो समझ नहीं पाया, मगर कुछ देर बाद एक-दूसरे को दोनों ने पहचान लिया।
पुलिस के अनुसार डेढ़ साल पहले नवाडख़ेड़ा गौलापार हल्द्वानी निवासी जितेंद्र गुप्ता लापता हो गया था। 19 फरवरी 2019 को उसकी गुमशुदगी थाना काठगोदाम में दर्ज करा दी थी। लेकिन परिजन तभी से उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। बुधवार को ललित गुप्ता अपने छोटे भाई को खोजते हुए नैनीताल पहुंच गया। ललित तल्लीताल क्षेत्र में गुमशुदुगी का पोस्टर चिपका रहा था। उसने चीता मोबाइल पुलिस के वरिष्ठ आरक्षी को भी इसकी जानकारी दे रखी थी। इसी दौरान सामने से एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। ललित को छोटा भाई होने का एहसास हुआ। उसकी शक्ल पोस्टर में छपी फोटो से भी मिल गई। ललित ने तत्काल रोककर पूछताछ की तो वह जितेंद्र गुप्ता ही निकला। पहले तो जितेंद्र ने बड़े भाई ललित को पहचानने से इंकार ही कर दिया, लेकिन जब पुलिस के पास ले गया तो जितेंद्र ने सारी हकीकत बयां कर दी। चीता मोबाइल पुलिस के वरिष्ठ आरक्षी शिवराज राणा ने बताया कि जितेंद्र डेढ़ साल से नैनीताल में ही रहकर काम कर रहा था। जितेंद्र को समझाकर उसे परिजनों के साथ भेज दिया है।