spot_img

कोरोना के प्रकोप से फिर हिली सेंट्रल जेल, 95 बंदी निकले पॉजिटिव। कुमाऊं में तीन की मौत

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।

कोरोना का संक्रमण थमता नहीं दिख रहा है। हालत यह हो गई है कि बुधवार को भी कुमाऊं में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सेंट्रल जेल सितारगंज में क्षमता से अधिक भरे कैदियों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले दिनों 150 बंदियों की जांच में 95 बंदी फिर से संक्रमित पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन दोनों के हाथ पैर फूलने लगे हैं। समझ नहीं आ रहा है कि अगर कैदियों की क्षमता कम की जाए तो रखा कहां जाए। पिछले दिनों भी 94 कैदी संक्रमित जेल में मिल चुके हैं। उसके बाद कुछ को एक होटल में रखा गया था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए तेजी से मंथन कर रहा है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम से बाकी कैदियों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए बोला गया है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!